-20-Mar-2022 बचपन से जवानी तक का सफर
खुद पे अल्फ़ाज़ लिखूं क्या मैं ?
अपना अंदाज़ लिखूं क्या मैं ?
कल मैं जैसा था अब नहीं रहा वैसा
और फिर आज लिखूं क्या मैं ?
खेलते कूदते हर वक़्त दोस्तों में
वो हंसी मज़ाक लिखूं क्या मैं ?
जब तक बचपन था बेपरवाह थे हम
अब उसे याद लिखूं क्या मैं ?
कि हंसते तो थे खिलखिला के हम
अपनी मुस्कान लिखूं क्या मैं ?
ख्वाहिश ही ना बची कुछ चीजों की अब
दिल के अरमान लिखूं क्या मैं ?
कल था बचपन, निकल गया वो अब
खुद को जवान लिखूं क्या मैं ?
ना समझ हूँ इस उम्र के पड़ाव से
खुद को अनजान लिखूं क्या मैं ?
अब तो ज़िम्मेदारिया ही है ज़िन्दगी में
खुद को ज़िम्मेदार लिखूं क्या मैं ?
बताने को पूरा दिन बीत जाएगा
बातें दो चार लिखूं क्या मैं ?
ये बचपन से जवानी तक का सफर
इसको अब यार लिखूं क्या मैं ?
इसको अब यार लिखूं क्या मैं ?
Simran Bhagat
23-Mar-2022 05:54 AM
Nice👌
Reply
Swati chourasia
21-Mar-2022 08:48 AM
बहुत ही सुंदर रचना 👌👌
Reply
Zakirhusain Abbas Chougule
21-Mar-2022 03:01 AM
Nice
Reply
Pen of Tabish
21-Mar-2022 08:36 AM
बहुत शुक्रिया ज़ाकिर हुसैन साहब
Reply